मेघनगर: पथराव और बिजली कटौती पर बढ़ा आक्रोश, बंद की चेतावनी


Jhabua News
2026-1-01,07:00 IST
webstories.jhabuanews.in

    मेघनगर में धर्मांतरण और गोकशी विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं पर पथराव से तनाव व्याप्त है। संगठन का आरोप है कि साज़िश के तहत बिजली काटकर हमला किया गया।

विवाद की जड़ (धर्मांतरण और गोकशी)

    झाबुआ जिले के मेघनगर और सजेली क्षेत्र में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण की गतिविधियों और गोकशी के मामलों को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है।

थाने पर पथराव

    घटना तब शुरू हुई जब धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराकर लौट रहे कार्यकर्ताओं पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की।

बिजली कटौती की साजिश

    संगठन का गंभीर आरोप है कि हमले से ठीक पहले क्षेत्र की बिजली (DP) काट दी गई थी ताकि मारपीट का वीडियो न बन सके और अंधेरे का फायदा उठाया जा सके।

कार्यकर्ताओं पर ही FIR

    आक्रोश का मुख्य कारण यह है कि पुलिस ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय, शिकायत लेकर पहुंचे 19 कार्यकर्ताओं पर ही मामला दर्ज कर दिया।

विहिप का अल्टीमेटम

    विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने प्रशासन को 3 दिन की मोहलत दी है। संगठन की मांग है कि कार्यकर्ताओं पर दर्ज 'झूठे' केस वापस लिए जाएं और असली दोषियों को पकड़ा जाए।

3 जिले बंद करने की चेतावनी

    यदि समय सीमा में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो झाबुआ, रतलाम और आलीराजपुर जिलों को पूर्णतः बंद (चक्का जाम) करने का ऐलान किया गया है।

मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

    संगठनों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

Read More