झाबुआ में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी, जिले भर के नदी नाले उफान पर


Jhabua News
2023-09-17,02:30 IST
webstories.jhabuanews.in

    झाबुआ जिले में विगत 2 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश और हवा के कारण किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. वही भारी वर्षा के चलते कई मकान पानी में ढह चुके है।

अवकाश घोषित

    अतिवृष्टि के चलते झाबुआ क्लेक्टर तन्वी हुड्डा ने कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय स्कूलों का किया अवकाश घोषित किया है।

तालाब फूटने से ग्रामीण बहा

    अतिवृष्टि से तालाब फूटने के चलते 4 से 5 ग्रामीण बहने की सूचना के बाद राहत एवं बचाव दल द्वारा 1 ग्रामीण का शव मौके से बरामद किया गया है।

12 इंच बारिश दर्ज

    झाबुआ जिले में लगातार 40 घंटे से हो रही बारिश से अभी तक 12 इंच बारिश दर्ज की गयी है।

पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर

    स्थानिय राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. पास ही में एक और तालाब की पाल कमजोर होकर टूटने की सूचना से राहत एवं बचाव कार्य में देरी हो रही है।

अनास नदी में बना ब्रिज टूटा

    मध्यप्रदेश से गुजरात को जोड़ने वाला अनास नदी ग्राम पतरा में बना ब्रिज भारी बारिश के कारण टूटा.

डायवर्ट किया गया

    मध्यप्रदेश से गुजरात जाने वाले वाहनों को देमारा रोड पर डायवर्ट किया गया है।

माही डेम के सभी गेट खोल दिए गए

    पेटलावद के माही डेम के सभी 12 गेट भारी बारिश के चलते खोल दिए गए है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें webstories.jhabuanews.in

Read More